महिलाएं जिन्हें हमेशा ही बेहद नाजुक और घर गृहस्थी संभालने वाली औरत के रूप में देखा जाता है | उन्हीं में से आज कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जो आपकी सोच बदल कर रख देंगे | क्योंकि इन महिलाओं के बारे में जानकारी आपको यह समझ आ जाएगा कि कई महिलाएं दुनिया के बाकी महिलाओं से बेहद अलग होती है |
Zlata
जलता एक रशियन जिम्नास्ट है जिनकी बॉडी बेहद लचीली है इसका पता इस बात से चलता है कि यह 50 सेंटीमीटर के एक बक्से में अपने पूरे शरीर को समेट सकती है | 4 साल की उम्र में उन्हें अपनी इस ताकत का पता लगा था जिसके बाद, 6 साल की उम्र में उन्होंने ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया और अब यह कहीं कई ऐसे कारनामे कर देती है जिन पर यकीन कर पाना नामुमकिन है |
Ann and Claire Recht
इन दोनों बहनों के नाम दुनिया की सबसे लंबी जुड़वा बहन होने का खिताब है 9 फरवरी 1988 को इनका जन्म हुआ था | 2007 में जब इनको नापा गया था तो इनकी हाइट 6 फुट 7 इंच थी और आज उनकी हाइट 6 फुट 5 इंच और 6 फुट 3 इंच है | जन्म के समय ही इनका कद 22 इंच का था | जिससे सभी को यह पता था कि आने वाले समय में इनका कद असीमित रूप से बढ़ेगा |
Anastasiya sphagina
यूक्रेन में रहने वाली 24 साल की Anastasiya Sphagina दिन के कई घंटे खुद को अनिमे जैसा दिखाने के लिए मेकअप में बिता देती है इनका कद 5 फुट 2 इंच का है सफागिना ने आंखों की सर्जरी कराई है जिससे उनकी आंखें किसी अनिमे कैरक्टर की तरह दिख सके | आपका इनके बारे में क्या मानना है कमेंट जरूर कीजिएगा |
Pixee Fox
पिक्सी फॉक्स एक डिजनी मॉडल है जिन्होंने कार्टून कैरेक्टर की तरह देखने के लिए अपने शरीर पर 200 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी कराई है उन्होंने अपने होंठ और नाक पर भी कई सर्जरी कराई है | साथ ही उन्होंने अपनी छह पसलियां भी पतली कमर पाने के लिए निकलवा दी है और 16 इंच जितनी पतली कमर की वजह से इनके पास दुनिया की सबसे पतली कमर होने का रिकॉर्ड भी है और उन्होंने अपने शरीर के हर हिस्से पर सर्जरी कराई है |
Aneta Florzyck
यह एक पॉलिश फीमेल एथलीट है जिन्होंने 16 साल की उम्र में पावर लिफ्टिंग की दुनिया में कदम रखा था जिसके बाद उन्होंने कई पॉलिश चैंपियनशिप जीती | अनीता 5 फुट 5 इंच लंबी है और इनका वजन 165 पाउंड है लेकिन फिर भी यह अपने हाथों से फ्राइंग पैन को मोड़ सकती है और 1 मिनट में चार फ्राइंग पैन मोड़ने से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है और यह 4 बार वर्ल्ड स्ट्रांगेस्ट वुमन चैंपियन भी रह चुकी है |