दोस्तों अगर आप अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर बिताते हैं तो शायद आप ज्यादातर ऐसी चीजें देख चुके हैं जो किसी और ने अभी तक नहीं देखी लेकिन फिर भी ऐसी कई चीजें हैं जो इंटरनेट की गहराई में छुपी हुई हैं जिन्हें आज मैं आपको बताने वाला हूं | तो मैं हु आपका दोस्त दक्ष और आप देख रहे हैं Gyanpot.com |
Plane Engine Water Shower

दोस्तों यकीनन आप में से कई लोगो ने प्लेन मैं ट्रेवल जरूर किया होगा | अगर नहीं तो यकीनन प्लेन तो आपने जरूर देखा ही होगा | यह बड़े विमान पावरफुल इंजन की मदद से हवा में उड़ान भरते हैं और लोगों को एक देश और शहर से दूसरे देश या शहर तक पहुंचाते है लेकिन इस दौरान एक बेहद विचित्र घटना घटती है | जी हां दोस्तों जब प्लेन को स्टार्ट किया जाता है और इंजन घूमना शुरू करते हैं तो इनसे निकलते हुए छोटे पानी के फव्वारे देखे जा सकते हैं जिसे आपने आज से पहले कभी नहीं देखा होगा क्योंकि यह प्लेन स्टार्ट होने केवल कुछ सेकंड बाद तक ही दिखाई देते हैं |
Different Color Water

दोस्तों यह तो आप सभी को पता होगा की जब किसी नदी का पानी किसी और नदी से मिलता है तो कलर एक ही होता है | लेकिन समुंद्र जहां ना कोई दीवार हैं और ना कोई परेशानी लेकिन फिर भी यह पानी आपस में नहीं मिलते | समुद्र के दोनों और का ये पानी अलग अलग रंग का है लेकिन सवाल ये हैं की ऐसा कैसे संभव है इस समुन्दर में क्या ऐसा हैं जो इन दोनों पानी को मिलने नहीं देता तो दोस्तों इसका जवाब हैं | दोनों तरफ के पानी की डेंसिटी, सैलिनिटी और टेम्प्रेचर का अलग अलग होना | जो इन्हे मिलने नहीं देते और ऐसा लगता हैं की पानी के बीच कोई दीवार खड़ी की गयी हैं |
Volcano Waterfall

योसेमिटी नेशनल पार्क में आपको कुदरत का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है जिसे हॉर्स टेल के नाम से जाना जाता है | इस वाटरफॉल के बारे में मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एक सीजनल वाटरफॉल है जो केवल सर्दिओ के समय में देखा जा सकता है | लेकिन इस वॉटरफॉल का सबसे अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता हैं फरवरी के आखिर जब इस वॉटरफॉल से गिरता हुआ पानी लावा में बदल जाता है लेकिन असल में यह लावा नहीं होता इसके पीछे का सीक्रेट हैं डूबते हुए सूरज की किरणें जो इस वाटर फॉल पर इस तरह पड़ती हैं जिससे कि इस वाटर फॉल का पानी गिरते हुए लावा की तरह दिखाई देता है |
Vanta Black

हाल ही में साइंटिस्ट ने एक ऐसा मटेरियल खोजा है जो दुनिया का सबसे काला मेटेरियल है सरी नैनो के ब्रिटिश फिजिक इंजीनियर ने एक यूनिक मेटेरियल डिवेलप किया है जिसे ‘Vanta Black’ के नाम से जाना जाता है और इसे दुनिया का सबसे काला मेटेरियल कहा जाता है | इस मेटेरियल के डेवलपर्स के मुताबिक यह मेटेरियल आसपास की सभी लाइट को सोख लेता है इस मटेरियल का एक और शानदार फीचर्स ये है कि अगर आप इस पर एक मास्क जैसी कोई भी चीज़ लगा दे तो किसी को यह आभास भी नहीं होगा कि आपने इस मेटेरियल पर यहां कुछ लगा रखा है |
Gold Chicken Wings

दोस्तों अब मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसी डिश के बारे में जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे | ये हैं AinsWorth रेस्टोरेंट जो कि न्यूयॉर्क में बना है ये ऐसे चिकन विंग्स बेचते हैं जिन्हें सोने की परत के साथ तैयार किया जाता हैं लेकिन इसके बावजूद इन्हें खाया जा सकता है | पहले इन्हें बैक किया जाता है और उसके बाद गोल्डन पाउडर की परत से ढक दिया जाता है इन 10 गोल्ड चिकन विंग्स की कीमत $45 है इस चिकन को बनाते समय शेफ 24 कैरेट गोल्ड की परत का इस्तेमाल करते हैं और इन्हे खाना बिल्कुल हेल्दी है |