दोस्तों आज की बदलती दुनिया में जहां सड़कों के निर्माण बड़ी ही तेजी से हो रहे हैं | वही सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं | तो ऐसे में इन एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए और आपकी जान को बचाने के लिए साइंस की तकनीक द्वारा कुछ ऐसे आविष्कार ईजाद किए गए हैं जिन्हें देखकर आप चौक जाओगे | उम्मीद करता हूं कि आपको यह नई जानकारी पसंद आएगी |
Wattway

Wattway बेसिकली फ्यूचर में इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी है | जो सूरज की किरणों से बिना कोई एक्स्ट्रा स्पेस घेरे इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस करने में मदद करती है | Wattway एक तरह के पैनल है जिन्हें रोड पर बिछाने के बाद सूरज की किरणों से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस की जाती है | जो किसी भी लोकल बिल्डिंग को बिजली देने के लिए काम में ली जा सकती है | इस इक्विपमेंट इंस्टालेशन के दौरान सोलर पैनल मैन्यूफैक्चर द्वारा रोड पर बिछाए जाते हैं | जिससे हर साल 1000 घंटे मिलने वाली सूरज की किरणों से बिजली जनरेट की जा सके | इन पैनल को रोड पर इस तरह से बिछाया जाता है कि आनेजाने वाले किसी भी वाहन को प्रॉपर ग्रिप मिल सके | जिससे हादसा होने से बचा जा सके और इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भविष्य में किया जाएगा |
ETI Rolling GuardRail Barrier

रोड पर किसी भी हादसे के दौरान सबसे बड़ा खतरा होता है कि कार रोड से उतर जाती है लेकिन यह उस समय और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं | जब कोई एक्सीडेंट पहाड़ी जगह पर होता है इसी वजह से एक्सीडेंट में होने वाली जानको बचाने के लिए इन स्पेशल रोड बैरियर को रोटेटिंग बैरल के साथ डिवेलप किया गया है | जिससे गाडी बैरियर से टकराने के बाद वापस रोड कीतरफ घूम जाती हैं ऐसा करने से एक्सीडेंट तो रोके नहीं जा सकते लेकिन पहाड़ी या किसी अन्य जगह से गिरकर मरने से लोगो की जान जरूर बचाई जा सकती हैं |
Plastic Road

प्लास्टिक आज दुनिया में पोलूशन का सबसे बड़े कारणों में से एक है जिसे 300 साल तक Reuse किया जा सकता है | कई कंपनियां प्लास्टिक को सही जगह पर इस्तेमाल करने के लिए आइडिया की खोज कर रही है और इसी कोशिश से जन्म मिला है प्लास्टिक रोड को | जो पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है | साथ ही प्लास्टिक रोड तारकोल वाले रोड से बेटर परफॉर्मेंस सड़कों पर दे रहे है | पत्थरों और कई अलग सब्सटेंस को मिलाकर प्लास्टिक रोड को बनाने की शुरुआत की गई है और यह प्लास्टिक रोड आम रोड से 3 गुना ज्यादा कारगर साबित हो रहे हैं |
GRT Wet Lock

ज्यादातर माइन्स, फैक्ट्री और खेत वाले इलाकों में आपको रेतीली जमीन देखने को मिलती है जहां धूल मिट्टी उड़ना एक आम बात है लेकिन यह आम सी चीज तब खतरनाक हो जाती है जब यह आपकी बीमारी का कारण बन जाती है | इसीलिए इस स्पेशल कंपोजीशन जीआरटी वेट लॉक को तैयार किया गया है | जिस से उड़ने वाली धूल और मिट्टी को रोका जा सके | यह एक तरहका odorlessलिक्विड है | जो कि नॉनटॉक्सिक, Fire resistant लिक्विड है जो लोगों जानवरों और पौधों के लिए भी सुरक्षित है | एक बार इस लिक्विड को रेतीली मिट्टी छिड़कने के बाद आपको कुछ इस तरह की जमीन देखने को मिलती है | जैसे आपने उस जगह पर कोई रोड ही बना दिया हो |
Ziroco Road Dryer

ज़ीरोंको रोड ड्रायर इस मशीन के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि यह रोड को सुखाने की मशीन है जिससे किसी भी मौसम में रोडवे पर पेंट जल्दी से जल्दी किया जा सके | इस अमेजिंग मशीन की स्पीड 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह कभी कभी बदल जाती है | जो कि रोड और वेदर कंडीशन पर निर्भर करती है | यह मशीन हंड्रेड क्यूबिक मीटर एयर पर मिनट छोड़ती है और इस मशीन की हिट 350 से 550 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाती है | जो कि बर्फीले रोड पर से बर्फ हटाने के लिए भी काम में ली जाती है | यह मशीन ऑटोमेटिक इंधन पर काम करती है और इसकी सर्विस लाइव भी काफी लंबी है | इस मशीन से किसी भी मौसम में कैसे भी मौसम में रोड पर बिना रुके काम किया जा सकता है |