अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स साइट है जो 16 कंट्री में हर साल 143 बिलियन यूएस डॉलर का बिजनेस कर रही है
अमेजॉन पर लाखों प्रोडक्ट्स है इनमें कई प्रोडक्ट ऐसे भी है जिन्हें आप अमेजॉन पर बेच नहीं सकते या फिर यूं कहें कि इन प्रोडक्ट को अमेजॉन पर से बैन किया जा चुका है और आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही पांच प्रोडक्ट के बारे में.
I Love Hitler
कई बार कुछ ऐसे प्रोडक्ट अमेजॉन पर आते हैं जो समाज को हानि पहुंचा सकते हैं और उन्हीं में से एक थी एडोल्फ हिटलर की यह टीशर्ट | जिस पर आई लव हिटलर लिखा हुआ था और आप सभी को पता है कि हिटलर का इतिहास कितना तनाव भरा था जिस वजह से कुछ Jewish कम्युनिटी ने इस शर्ट के खिलाफ विरोध किया जिसके बाद अमेजॉन से इसे अनलिस्टेड कर दिया गया |
Gift Cards
आपने इसके बारे में शायद पहले कभी ना सुना हो लेकिन अमेजॉन के नियमों के मुताबिक आप अमेजॉन पर किसी अन्य कंपनी के गिफ्ट कार्ड बेच नहीं सकते क्योंकि इन गिफ्ट कार्ड को बेचने का राइट उनकी कंपनीस पर होता है |
Bucky Balls
बकीबॉल्स एक तरह का चुंबकीय खिलौना है जिससे आप अलग-अलग तरह की आकृतियां बना सकते हैं लेकिन यह चुंबकीय खिलौना बेहद खतरनाक है जिसने 7700 बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया | क्योंकि कई छोटे बच्चे इन्हें खाने वाली गोलियां समझ कर निगल रहे थे जो बाद में उनकी आंखों में आंतों में फस रहे थी | जिसने एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी थी | जिस वजह से इसे जून 2012 को यूएस अमेजॉन पर से बैन कर दिया गया |
Game
जापान हमेशा ही बेहद आकर्षक चीजें बनाता है लेकिन जापान ने कई बार कुछ ऐसी गेम बनाई है जो बेहद सेक्सुअल होती है और इन्हीं में से एक गेम थी रपले जिसे 2006 से किसी थर्ड पार्टी द्वारा japan अमेजॉन पर बेचा जा रहा था जिसे कुछ साल Nudity कॉन्टैन करने की वजह से बैन कर दिया गया |
Hindu God Leggings
सभी हिंदू भगवान में बेहद आस्था रखते हैं और उनके खिलाफ हो रही किसी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं एक समय Yizzam नाम की कंपनी द्वारा $50 में ऐसी लेगिंग्स को बेचा जा रहा था जिन पर भगवान की फोटो छपी हुई थी | जिन भगवानों को मंदिर में पूजा जाता है उन्हें लेगिंग्स पर देखना बेहद बुरा था | इसी वजह से इस प्रोडक्ट को भी अमेजॉन पर से बैन कर दिया गया था |