दोस्तों आज मैं आपको 5 ऐसे मोबाइल फोंस के बारे में बताने वाला हूं | जो बेहद ही अद्भुत टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है साथ ही इनमें से कुछ मोबाइल आपको आने वाले साल 2019 में भी देखने को मिल सकते हैं | तो बने रहिये इस वीडियो में हमारे साथ इन मोबाइल के बारे में जानने के लिए मैं हूं आपका दोस्त दक्ष और आप देख रहे हैं Gyanpot.com |
The Flip Phone

दोस्तों आपने जनरल स्मार्टफोन सिंगल स्क्रीन वाला देखा होंगे क्योंकि आज मार्केट में मिलने वाले सभी मोबाइल फोन सिंगल स्क्रीन के ही होते हैं लेकिन इस फ्लिप फोन की तो बात ही अलग है जो 3 स्क्रीन के साथ आता है और इसके तीनों स्क्रीन एंड्राइड पर बेस्ड है | आप इसकी 3 स्क्रीन पर 3 अलग-अलग काम कर सकते हैं यानी कि इस फोन को एक बार खरीदने के बाद आप गाने सुनने के साथ-साथ गेमप्ले भी कर सकते हैं | इस मोबाइल के बारे में सुनना इतना इंटरेस्टिंग लगता है तो सोचिए चलाने में कितना इंटरेस्टिंग होगा |
The Dras Phone

Image Credit: Google Search
दोस्तों यह फोन दुनिया में बनाये गए कुछ सबसे शानदार फोन में से एक हैं | इसे आप फोल्ड करके अपनी पॉकेट में रख सकते हैं या फिर अपनी कलाई पर घड़ी जैसे पहन सकते हैं | इस मोबाइल की स्क्रीन 180 डिग्री तक 3 डिफरेंट पॉइंट पर मुड़ जाती है और साथ ही इसकी स्क्रीन इतनी ज्यादा फोल्ड होने के बावजूद भी बहुत ही स्मूथली काम करती है इस फोन में आपको 8GB राम 256GB की इंटरनल मेमोरी देखने को मिल जाएगी | क्या आप इस मोबाइल को लेना चाहेंगे कमेंट जरूर करे |
Nintendo plus

Image Credit: Google Search
दोस्तों यह स्मार्टफोन स्पेशली गेम लवर्स के लिए बनाया गया है| यह फोन फ्लिप हो सकता है | साथ ही इस फोन के क्रिएटर्स ने इसे बेहद यूनिक लुक दिया है | गेम लवर्स के लिए इस मोबाइल फोन में गेमिंग कंसोल देखने को मिलता है जो आप के फोन पर गेम प्ले को बहुत आसान बना देगा | साथ ही इस फोन में गुड क्वालिटी साउंड सिस्टम के लिए दो एक्स्ट्रा पीछे स्पीकर देखने को मिलते हैं | इसकी हाई क्वालिटी एचडी स्क्रीन आपको एक बेटर गेम प्ले दिखाती है |
Nec Medias W

Image Credit: Google Search
दोस्तों यह फोन फर्स्ट लुक में आप को एक नार्मल फोन की तरह दिखाई देगा लेकिन जैसे ही आप इसे पूरा खोलेंगे तो आपको एक शानदार डबल स्क्रीन वाला फोन देखने को मिलता है | इसकी शानदार बड़ी स्क्रीन पर आप मूवी के साथ साथ गेमिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं और साथ ही इसके दोनों स्क्रीन पर आप दो अलग-अलग काम कर सकते हैं | लेकिन इस मोबाइल फोन में कुछ कमियां भी है जैसे इसकी बैटरी 1 दिन से भी कम बैकअप देती है और साथ ही फोल्ड होने पर यह मोबाइल फोन काफी थिक लगने लगता है | लेकिन फिर भी इन कमीओ के बाबजूद यह एक अच्छा कांसेप्ट हैं |
Arubixs Portal

दोस्तों यह फ्यूचरिस्टिक Thin फोन बेहद कमाल का है इस फोन में मल्टी कोर प्रोसेसर है साथी इस फोन में आपको 8 जीबी की रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी देखने को मिल जाती है लेकिन दोस्तों इस मोबाइल फ़ोन का सबसे मैन फीचर है | इसके 4 कैमरे जो “Gesture-Controlling” सिस्टम से लैस है | इतने सारे फीचर होने के साथ इस फोन की फोल्डेबल स्क्रीन है वायरलेस चार्जिंग और साथ ही वायरलेस पेमेंट के लिए स्पेशल चिप भी देखने को मिलती है | जो इस मोबाइल को और भी फ्यूचरिस्टिक बना देती हैं |