दोस्तों दुनिया खौफनाक और दुख भरी कहानियों से भरी हुई है और हर रोज इन कहानियों की संख्या बढ़ती जा रही है और हम सोचते हैं कि अब हमारी पृथ्वी पर अच्छी चीजे खत्म होने लगी है लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहा हूं जिससे आप यह जान पाएंगे कि अभी भी पृथ्वी पर अच्छे लोग मौजूद हैं तो बने रहिए इस वीडियो में मेरे साथ मैं हूं आपका दोस्त दक्ष और आप देख रहे हैं अमेजिंग टॉप फाइव |

पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला टेडी स्टैलार्ड क्लास के बाकी बच्चो से काफी अलग था | वो किसी से बात नहीं करता था और उसके कपडे हमेशा गंदे रहते थे | उसकी क्लास टीचर Mrs.Thompson को भी टेडी कुछ ख़ास पसंद नहीं था | एक दिन डाभी बच्चो की नोटबुक चेक करने के बाद MRs.Thompson ने टेडी की नोटबुक में रेड पेन से बुरी मार्किंग की | Mrs.Thompson के स्कूल में सभी बच्चो की प्रोफाइल रिव्यु की जाती थी और जब टीचर ने टेडी की फाइल पढ़ी तो वो भावुक हो उठी | उसे पता छलकी टेडी एक फनी और स्मार्ट बच्चा हैं लेकिन अपनी माँ की मृत्यु की वजह से वो अब उसका दिल टूट चूका हैं | ये जानने के बाद Mrs.Thompson खुद को निचा महसूस कर रही थी |
लेकिन Mrs.Thompson उस समय और ज्यादा एमोशनल हो गयी जब क्रिसमस पर टेडी ने एक अख़बार में अपनी टीचर को गिफ्ट दिया | जिसके अंदर एक ब्रेसलेट और आधी खाली पर्फुम्र की बोतल थी जो टेडी की माँ इस्तेमाल किया करती थी | जब टेडी ने टीचर को गिफ्ट दिया था तो क्लास के सारे बच्चे उस पर हॅंस रहा थे लेकिन टीचर की आँखों में अब आंसू भर आए और क्लास में सभी के जाने के बाद टीचर जोर जोर से रोने लगी | अब टीचर ने टेडी का ज्यादा ख्याल रखना शुरू कर दिया | और समय गुजरने के साथ साथ टेडी अपनी क्लास का सबसे होसियार स्टूडेंट बन चूका था |
एक साल बाद Mrs.Thompson को टेडी का लेटर मिला | जिसमे लिखा था की वो उसकी ज़िन्दगी की बेस्ट टीचर थी | 6 साल बाद उन्हें टेडी का एक और लेटर मिला और टेडी ने अब अपना हाई स्कूल थर्ड पोजीशन के साथ क्लियर के लिया | चार साल बाद Mrs.thompson को एक और लेटर मिला जिसमे टेडी ने लिखा कि कई मुश्किलों के बाद भी वो जल्द ही ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लेगा और Mrs.Thompson अभी भी उसकी बेस्ट टीचर हैं |
चार साल बाद उन्हें एक और लेटर मिला और टेडी ने अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट कर ली थी और आज भी Mrs.Thompson टेडी के लिए बेस्ट टीचर थी | और उसी स्प्रिंग Mrs.thompson को एक और लेटर मिला | टेडी को अब अपना प्यार मिल चूका था और वो जल्द ही शादी करने जा रहा था उसने ये भी बताया की उसके पिता की कुछ साल पहले डेथ हो चुकी हैं | इसीलिए उसने Mrs.Thompson को शादी में अपनी माँ की भूमिका निभाने को कहा और Mrs.Thompson ने ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया | उन्होंने वही ब्रेसलेट और परफ्यूम इस्तेमाल किया और टेडी की शादी अटेंड भी की | Mrs.Thompson और टेडी ने आँखों में आंसू लेकर एक दूसरे को गले लगाया और Mr.Thompson ने टेडी का शुक्रिया किया की उसने एक असली टीचर बनने में उसकी मदद की |